
जिला प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का नया अध्याय
साहिबगंज जिला अंतर्गत झारखंड पुलिस जैप-9 परिसर में 264 नवनियुक्त चौकीदारों का फाइनल पासिंग आउट परेड समारोह गरिमामय वातावरण में मंगलवार को संपन्न हुआ। यह अवसर उन नवचयनित चौकीदारों के लिए गौरवपूर्ण रहा, जिन्होंने कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन की परीक्षा के बाद आज औपचारिक रूप से अपनी सेवा यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला सशस्त्र न्यायाधीश अखिल कुमार, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, जैप-9 समादेष्टा कुसुम पूनिया, अपर समाहर्ता गौतम भगत तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम की शुरुआत में परेड निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात नवनियुक्त चौकीदारों द्वारा उत्कृष्ट मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। जैप-9 परिसर में उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों ने चौकीदारों की अनुशासन, सजगता और समर्पण भावना की सराहना की।
इस संबंध में उपायुक्त हेमंत सती ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि चौकीदार प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का सेतु हैं। वीर शहीदों की इस पावन धरती पर पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनना गर्व का क्षण है। यह केवल एक औपचारिक समारोह नहीं बल्कि इस बात का प्रमाण है कि आप अब जिले के सजग प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। एवं चौकीदार शब्द का अर्थ ही “चौकस” और “ईमानदार” होता है। आपके सतर्क रहने से ही बड़ी से बड़ी आपराधिक घटनाओं को टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति, हर गतिविधि और घटनाक्रम पर गहरी नजर रखें। आप केवल कानून व्यवस्था के रखवाले नहीं हैं, बल्कि आप ग्रामीण क्षेत्रों और पुलिस व्यवस्था की सबसे पहली और महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपकी भूमिका जनता और जिला प्रशासन के बीच एक मजबूत विश्वास सेतु के रूप में है। जनता आपसे उम्मीद रखती है कि आप सजग, निष्पक्ष और निष्ठावान रहेंगे। एवं चौकीदारों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनका आचरण और व्यवहार जनता के विश्वास को बनाए रखने वाला होना चाहिए। उपायुक्त ने चौकीदारों को शपथ दिलाई कि वे निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और जिला प्रशासन की हर योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार पुलिस तंत्र की रीढ़ हैं। सुरक्षा और सूचना प्रणाली के पहले प्रहरी बनें। आपका कार्य सिर्फ अपराध की सूचना देना नहीं, बल्कि सामाजिक शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखना भी है। ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में आपकी भूमिका अत्यंत अहम है। आपके माध्यम से पुलिस प्रशासन को हर छोटी-बड़ी सूचना प्राप्त होती है, जिससे अपराध पर नियंत्रण संभव हो पाता है। उन्होंने सभी चौकीदारों से अपेक्षा की कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरे मनोयोग और ईमानदारी से करें तथा पुलिस-प्रशासन को हर संभावित अपराध की पूर्व जानकारी दें। एवं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि चौकीदारों का प्रशिक्षण केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक अनुशासन से भी जुड़ा होता है। आज का दिन उनके परिश्रम, धैर्य और समर्पण का परिणाम है।
समारोह के दौरान प्रशिक्षित चौकीदारों द्वारा शानदार परेड प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण करते हुए उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मंच संचालन के दौरान प्रशिक्षण दल के अधिकारियों ने चौकीदारों की चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण मॉड्यूल तथा सुरक्षा शिक्षण की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह एवं जैप-9 समादेष्टा कुसुम पूनिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चौकीदारों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने अपने समापन वक्तव्य में कहा कि चौकीदारों की यह नई टोली जिले की सुरक्षा और शांति के प्रति नई ऊर्जा और जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि चौकीदार अपने कार्यों से जिला प्रशासन की साख और जनता का विश्वास दोनों को मजबूत करेंगे। मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत चौकीदारों के परिजन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
