लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती सप्ताह मनाया

aaryawart duniya
0
iron man sardar



महापुरुषों के प्रतिमा पर छात्र-छात्राओं में किया स्वच्छता कार्यक्रम.


राजमहल लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजमहल मॉडल कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. जिसमें महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की सफाई, माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान राजमहल नगर स्थित वीर सिदो-कान्हू मुर्मू एवं सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की तथा उन्हें पुष्पमालाओं से अलंकृत किया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने समाज में स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति और एकता के संदेश को जन जन तक पहुंचना और संकल्प लिया. एवं प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि रमजान अली एवं डॉ. अमित कुमार दोनों कार्यक्रम अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का नेतृत्व किया. सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता और सेवा भावना का प्रेरणास्रोत है. उनके आदर्शों को आत्मसात कर युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकती है. मौके पर एनएसएस स्वयंसेवक अशरफ अली, नवेंदु, वृष्टि दास, दीप्ति दास, रवीना हालदार, स्वीटी खातून, गुलाबी खातून, नफीसा खातून, स्नेहा सहित अन्य उपस्थित थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!