सरकारी अमिन ने किया मापी
- प्रधान व ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर घर बनाने का किया विरोध
राजमहल-तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत में बीते दिनों हुई जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी. जिसे लेकर शुक्रवार को तालझारी अंचल अधिकारी के निर्देशानुसार उदयपुर मौजा में राजस्व कर्मचारी अजय कुमार मंडल एवं अंचल अमीन मनोज पंडित के द्वारा सरकारी जमीन एवं रैयती जमीन का नापी किया गया. बताया गया कि एक व्यक्ति के तीन पुत्र है, जिसमें दो पुत्र धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया है.जिसे भाई-भाई में जमीन विवाद को लेकर वर्षों से न्यायलय में मामला लंबित है.वहीं बुधवार को रैयती जमीन के सामने सरकारी जमीन में घर बनाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था.
- क्या है मामला
इस संबंध में एक पक्ष के शिवलाल रजवार ने बताया कि हम लोग चिगरु रजवार के तीन पुत्र है. जिसमें मेरा दो भाई धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गया है. अभी मेरा भाई लोग पुश्तैनी संपत्ति का जमीन मांग रहा है. धर्म परिवर्तन के बाद हमारा पूर्वजों का संपत्ति पर कैसे अधिकार लेगा. हम लोग हिंदू है और वह लोग धर्म परिवर्तन कर लिया है. मेरा एक भाई का नाम मोहिलाल रजवार, दूसरा का नाम मुखलाल रजवार है. मेरा छोटा भाई मुखलाल लगभग 25 वर्ष पहले और बड़ा भाई मोहिलाल 6-7 साल पहले धर्म परिवर्तन किया है. मेरा पूर्वजों का उदयपुर मौजा में तीन बीघा, तीन कट्ठा 10 धुर जमीन है. अगर पुण: हमारे भाई लोग हमारे जाति, धर्म में वापस आ जाते हैं तो, जो भी उनका पुस्तैनी हिस्सा में आएगा वह हम देने के लिए तैयार है.
वंही मुखलाल ने बताया कि यह जमीन हमारे बाप, दादा कर रैयती जमीन है,इसमें मेरा अधिकार है .मेरा नाम पहले मुखलाल राजवार था,धर्म परिवर्तन के बाद मेरा नाम अब्दुल रहमान रजवार रखा है.मै अपने पुस्तेनी संपत्ति का बंटवारा चाहता हूँ.परन्तु मेरा भाई नही दे रहा है.पुस्तैनी जमीन के सामने हम घर बना रहे थे तो मेरा भाई शिवलाल व ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया.जिसे लेकर दो पक्षों में मारपीट भी हुई थी.आज जमीन नापी पर जंहा घर बना रहे थे ,वो सरकारी जमीन निकला.जिसपर गांववालों ने घर बनाने का विरोध किया.मै अपनी पुस्तैनी जमीन का हिस्सा के लिए लड़ रहा हूँ.मेरा भाई बोलता है की धर्म परिवर्तन किये हो तुमको पुस्तैनि जमीन का हिस्सा नही देंगे.
- क्या कहते है कर्मचारी
इस संबंध में तालझारी अंचल के राजस्व कर्मचारी अजय कुमार मंडल ने बताया कि अंचल अधिकारी के निर्देशानुसार उदयपुर मौजा में मापी करने आये है.सुचना मिली थी की सरकारी जमीन पर घर बनाया जा रहा है. पाया की सरकारी जमीन और रैयती जमीन में घर बनाया जा रहा था.इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन में मुखलाल उर्फ़ अब्दुल रहमान रजवार द्वारा घर बनाया जा रहा है. इसी आलोक में सरकारी जमीन और रैयती जमीन का नापी कर चिन्हित किया गया. सत्यापन में पाया गया की सरकारी जमीन पर मुखलाल के द्वारा घर बनाया जा रहा था. यह जमीन उदयपुर मौजा में है. इसका दाग नंबर 413 सरकारी जमीन है और 414 रैयती जमीन है. गांव के तरफ से आवेदन दिया गया था कि सरकारी जमीन को चिन्हित करना है ,जिसका चिन्हित कर दिया गया.
- क्या कहते है प्रधान
इस संबंध में गांव के प्रधान भीम टुडू ने बताया कि जमीन का मामला है .इसी जमीन को लेकर यहां पर बीते दिनों हाथापाई भी हुआ था.प्रधान श्री टुडू ने बताया की एक बाप के तीन बेटा में से दो बेटा मुसलमान बन गया है और वह यहां पर घर बनाने के लिए आया था. हम लोग सभी ग्रामवासी उदयपुर मौजा में घर बनाने नहीं देंगे क्योंकि वो लोग धर्म परिवर्तन कर लिया है और वह अभी पोखरिया का निवासी है.




