सुविधाओं से सुसज्जित सात बेड का पेइंग वार्ड मरीजों को देगा बेहतर उपचार और आराम का अनुभव
साहिबगंज सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से लैस पेइंग वार्ड का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा एवं सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह 7 बेड वाला अत्याधुनिक वार्ड उन्नत तकनीकी संसाधनों एवं आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है। जो मरीजों को उच्चस्तरीय, आरामदायक और स्वच्छ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा। इस पेइंग वार्ड के प्रत्येक कमरे को आधुनिक स्वास्थ्य सेवा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सुसज्जित किया गया है। इसमें आरामदायक गद्दे के साथ फुल फाउलर हॉस्पिटल बेड, मॉड्यूलर पेशेंट मॉनिटर, नर्स ट्रॉली, इमरजेंसी कॉल बेल सिस्टम, 3-स्टार एयर कंडीशनर, वाई-फाई सुविधा, मिनी फ्रीज़, इलेक्ट्रिक केतली, सैनिटाइज़्ड कंबल, वर्टिकल सैनिटाइज़्ड ब्लाइंड और बेड प्राइवेसी कर्टेन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। मरीजों और उनके परिवारों की सुविधा के लिए आगंतुकों के लिए सोफा, अलमारी/लॉकर अलमारी, ओवर बेड टेबल, गीजर, पंखा, 21 इंच का टीवी और बर्तन सेट जैसी घरेलू सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
------------------
सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड की शुरुआत मरीजों को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से लैस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे जिले के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। एवं यह पहल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की जनसेवा प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है, जो हर नागरिक को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।