बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन

aaryawart duniya
0


bal sanrakshan


साहिबगंज जिले के राजमहल प्लास टू जे.के. हाई स्कूल राजमहल में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साहेबगंज की अध्यक्षता में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों, अपराधों एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक करना था। एवं कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, पोक्सो अधिनियम, अपहरण, एसिड अटैक, गुड टच-बैड टच एवं बाल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह और बाल श्रम न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास में गंभीर बाधा उत्पन्न करते हैं।

high school rajmahal sahibganj

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने पोक्सो अधिनियम के तहत बाल यौन शोषण से संबंधित कानूनी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और बच्चों को जागरूक रहने तथा किसी भी प्रकार की घटना की तुरंत सूचना देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एसिड अटैक एवं अपहरण जैसे गंभीर अपराधों से बचाव हेतु सावधानियां भी बताई गईं। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि यह नंबर 24×7 निःशुल्क संचालित होता है, जिसके माध्यम से कोई भी बच्चा या व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेंटर साहेबगंज द्वारा महिला हेल्पलाइन 181/112 के बारे में भी जानकारी दी गई तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु इन नंबरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, बालक-बालिकाओं, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम साहेबगंज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एवं सभी ने संकल्प लिया कि वे अपने समाज में बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों के संदेश को प्रसारित करेंगे और बच्चों के हित में कार्य करते रहेंगे।
अंत में विद्यार्थियों ने बाल अधिकार संरक्षण शपथ ली और यह संकल्प व्यक्त किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहेंगे तथा अन्य बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।बीबालक-बालिका हमारे समाज का भविष्य हैं। उन्हें सुरक्षित, शिक्षित एवं सशक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!