सीसीटीवी कैमरे में देखा गया चार नकाबपोश
राजमहल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध मां पगली दुर्गा मंदिर में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह को मंदिर के पुरोहित सपन अवस्थि एवं मंदिर में सफाई करने के लिए आए श्रद्धालुओं ने जब मंदिर परिसर में पहुंचा तो देखा मंदिर का कई दान पेटी का ताला टूटा हुआ है। एवं मंदिर के कई दरवाजा खुला हुआ है। जिसे देख कर हैरान हो गए। तुरंत मां पगली दुर्गा मंदिर समिति के सचिव संजीव दे एवं पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी, राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, राजमहल थाना पुलिस दलबल के साथ पगली दुर्गा मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर के दरवाजा का ताला एवं तीन दानपेटी की ताला टूटा हुआ देखा गया। इस संबंध में मंदिर के अध्यक्ष संजीव दे ने बताया कि लगभग 500 ग्राम चांदी का आभूषण एवं चांदी का मां के चरण पादुका, दानपेटी में श्रद्धालुओं के द्वारा दिया गया दान रुपया आदि सामानों की चोरी कर लिया गया है। वही मंदिर परिसर में लगभग दो दर्जन सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसे खंगाला जा रहा है एवं सीसीटीवी कैमरे में चार नकाबपोश चोरों को देखा जा रहा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पर जुटी है. मौके पर राजमहल थाना प्रभारी प्रभार ओम प्रकाश चौहान, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, एसआई पवन यादव, एसआई महादेव उरांव सहित अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद थे।