जिला स्थापना समिति व अनुकम्पा समिति की बैठक
0
अक्टूबर 16, 2025
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति एवं अनुकंपा समिति की बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की। जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में अनुकंपा समिति के सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 16 मामलों को रखा गया। एवं बैठक में उपायुक्त ने प्राप्त सभी आवेदनों को एक-एक कर आवश्यक दस्तावेजों का जांच किए। दस्तावेजों में शामिल आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजातों की गहन जांच कर पर्याप्त कागजातों वाले आवेदक जिनका दस्तावेज सही पाया गया है। साथ ही शेष आवेदक जिनके दस्तावेज में कमी पाई गई है। उसको पूर्ण करते हुए अगले बैठक में रखने का निर्देश दिया। स्थापना की बैठक में जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबे समय से कार्यरत लिपिक संवर्ग के कर्मियों एवं सेवा संतुष्टि के 05 मामले, विभागीय कार्रवाई के 08 मामले, स्थानांतरण के 64 मामले को रखा गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सतिश चंद्रा, जिला स्थापना उप समाहर्ता झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का व अन्य उपस्थित थे।
Tags