जिला शिक्षा स्थापना समिति एवं कार्यकारिणी शिक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक
0
अक्टूबर 16, 2025
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला शिक्षा स्थापना समिति (प्राथमिक एवं माध्यमिक) तथा जिला कार्यकारिणी शिक्षा समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों के संचालन, शिक्षकों की उपस्थिति, अधोसंरचना विकास, लंबित प्रस्तावों के निष्पादन एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Tags