विश्वकर्मा पूजा में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
विजेता टीम को 40 हज़ार उप विजेता टीम को 30 हज़ार रुपए देकर किया गया सम्मानित
पतना: विश्वकर्मा पुजा के उपलक्ष्य में प्रखंड अंतर्गत शर्मापुर गांव में ए .विंदास कल्ब शर्मापुर के द्वारा तीन दिवीसीय फुटबॉल टुर्नामेट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष हेमचॉद किस्कू द्वारा कुल 16 टीमों के बीच खेल कराया गया।
विजेता को मिला 40 हज़ार रुपए का पुरष्कार:
फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उप विजेता ताला टीम बरहरवा व एफ .सी. साहिबगंज को 8000 - 8000 रुपया देकर पुरुस्कृत किया गया। वही फाइनल में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम एफ .सी. बेड़ो तेलो को 40 हज़ार रुपया तथा द्वितीय पुरस्कार उपविजेता सी. एस. सी. बरमसिया को 30 हज़ार रुपये नगद ईनाम देकर पुरष्कृत किया गया।
कॉमेंट्री कर दर्शकों का मन मोहा:
फुटवॉल टूर्नामेंट के दौरान कंमट्री के माध्यम से खेल की पूरी जानकारी देते हुए सामियेल सोरेन व सिमोन बेसरा ने दर्शकों का मन मोह लिया । मौके पर ए.बिंदास क्लब शर्मापुर के हेमचाँद किस्कू ,संनासन हांसदा, संझला मराण्डी ,पौलूस बेसरा, बबुलु मुर्मू, लखीराम हांसदा आदि मौजूद रहे ।