साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में 18 सितम्बर 2025 गुरुवार को मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान सह नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन , साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा किया जाएगा।इस विशेष शिविर में विभिन्न जाँच एवं स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वाइकल कैंसर जाँच महिलाओं के लिए निःशुल्क जाँच, प्रारंभिक अवस्था में पहचान, ज़रूरत पड़ने पर उपचार एवं रेफ़रल। एवं
नेत्र जाँच, आँखों की जाँच, मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी रोगों की पहचान, दवा वितरण शल्य चिकित्सा एवं रेफ़रल।
यह मेगा शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है।
शिविर में ये सभी जांच का भी रहेगा सुविधा
- सिकल सेल, टी.बी., कुष्ठ, मलेरिया जाँच।
- सामान्य चिकित्सा जाँच एवं दवा वितरण।
- एन.सी.डी. Screening (बी.पी., हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर आदि)।
- एच.आई.वी./सिफ़िलिस जाँच।
- दंत जाँच।
- बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण।
- परिवार नियोजन संबंधी सुविधा एवं सामग्री।
- आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सुविधा
- आभा कार्ड बनाने की सुविधा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनों से अपील की है कि विशेषकर महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक, अधिक से अधिक संख्या में आकर इस अभियान का लाभ उठाएँ और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएँ।