मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र देव तिवारी को किया सम्मानित

aaryawart duniya
0
राजमहल  प्रखंड क्षेत्र के दरला पंचायत निवासी संजय तिवारी के पुत्र देव तिवारी जैक इंटरमीडिएट (आर्ट्स) रिजल्ट 2025 में 481 अंक लाकर स्टेट टॉपर किया था. जिसे आज मंगलवार को झारखंड मंत्रालय सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण-सह-मेधा सम्मान समारोह में नवनियुक्त स्नाकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, सहायक आचार्य और प्रयोगशाला सहायकों को सौंपा नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जैक, सीबीएसई, आईसीएसई एवं सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के 10वीं तथा 12वीं के टॉपर्स तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया. इसी बीच राजमहल प्लस टू जेके हाई स्कूल के 2025 झारखंड आर्ट्स टॉपर देव तिवारी को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सम्मानित किया गया. उन्हें 3 लाख रुपया का चेक, एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी की चाबी भेंट किया गया. इस संबंध में देव तिवारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि माता-पिता और गुरु की लगन से ही आज हम राज्य का नाम रोशन करने में सफलता हासिल किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!