स्वतंत्रता पर्व से पहले मॉडल कॉलेज में राष्ट्रभक्ति का रंग

aaryawart duniya
0


79 वें स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर मॉडल कॉलेज राजमहल में शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर छात्रों में देशभक्ति और ऐतिहासिक जागरूकता का संचार



राजमहल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मॉडल कॉलेज राजमहल में एक शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु स्वतंत्रता दिवस विषयक प्रश्नोत्तरी, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, विभाजन की त्रासदी, और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, विकसित भारत, डिजिटल इंडिया, भारत के विकास ने युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार एवं तर्क प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के ज्ञान, प्रस्तुति कौशल और जोश की सराहना की। प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों में प्रश्नोत्तरी में सिफा, भाषण में अशरफ और वाद विवाद प्रतियोगिता में राहुल विजेता रहे। सभी को 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हमारे पूर्वजों ने अथक संघर्ष और त्याग से हमें यह आज़ादी दिलाई है। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। जाति, धर्म और क्षेत्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाली सोच ही देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगी। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रभावी भाषण एवं वाद-विवाद प्रस्तुत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर डॉ. रमजान अली एवं डॉ. अमित कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता के लिए युवाओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। प्रतियोगिता में अशरफ, सिफा, राहुल, डोली सहित कई छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अजय सोनी, श्रीमती अंकिता सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!