स्वतंत्रता दिवस की रूपरेखाओं को लेकर किया गया बैठक
0
अगस्त 13, 2025
राजमहल मॉडल कॉलेज में बुधवार को प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन की रूपरेखा तय करना था। एवं बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। तथा इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ प्राचार्य की विशेष पहल पर कर्मचारियों के मध्य से एक उत्कृष्ट सेवक सम्मान 2025, चयन समित द्वारा चयनित कर्मचारी को दिया जाएगा। मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, कॉलेज कर्मी मोहन सिंह, सुमित साहा, प्रकाश, बबलू हेंब्रम, कर्मू, ऊषा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
Tags