साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड अंतर्गत बाकुडी पंचायत के गदाईदूंगी गांव में जुगवासी जागरूकता क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। एवं टूर्नामेंट का आयोजन विकास पहाड़िया के अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विकास पहाड़िया ने बताया कि 16 टीमों का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को अंतिम दिन फाइनल में पहुंचने वाले विनर टीम जे. पी. मेहनती क्लब बरहेट को कप एवं 50 हजार एवं रनर टीम एफ.सी. टाइगर क्लब जमाई टीम को कप एवं 40 हजार रुपया दिया गया। एवं सेमीफाइनल के एफ सी तीनपहाड़ व कोरिया चौक बरहेट को 15 -15 हजार दिया गया। वही फाइनल खेल का उद्घाटन पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर एवं पहाड़िया के युवा समाजसेवी बेंजामिन मालतो के द्वारा किया गया।
एवं मनोज ठाकुर ने उद्घाटन करते हुए बताया कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है। जो कि शरीर के हर अंगो का खेल होता है। जिससे शरीर भी स्वस्थ रहता है वही मैदान को देखते हुए कहा कि पहाड़ के ऊपर में इस तरह का मैदान होना बहुत सुंदर लग रही है। वही 15 अगस्त को लेकर खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिए एवं सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हौसला भी बढ़ाया। मौके पर मंगला मालतो, संजय हेम्ब्रम, सिमोन हेम्ब्रम, लक्ष्मण मालतो, मैसा पहाड़िया, गंगवा पहड़िया, मंजू पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया सहित अन्य उपस्थित थे।