राजमहल सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2024 का शुभारंभ हुआ। परीक्षा के लिए मॉडल कॉलेज राजमहल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन की प्रथम पाली में मॉडल कॉलेज राजमहल एवं बी.एल.एन. एल बोहरा कॉलेज राजमहल के भूगभूगोल, समाजशास्त्र, भू-विज्ञान तथा गणित विषय के कुल 133 परीक्षार्थी नामांकित थे। जिनमें से 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का संचालन पूर्णत: कदाचारमुक्त एवं अनुशासनात्मक वातावरण में किया गया। उन्होंने कहा परीक्षा में सहयोग देने के लिए मैं सभी परीक्षार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का धन्यवाद करता हूँ। सभी के प्रयास से आज की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है। डॉ. सिंह परीक्षार्थियों से आगामी परीक्षाओं में भी अनुशासन और निष्ठा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा केवल विश्वविद्यालय की गरिमा के लिए ही नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी आवश्यक है।
परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई थी। पुलिस बल के साथ-साथ कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता बरती। वहीं, परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। गौरतलब है कि चतुर्थ सेमेस्टर की यह परीक्षा अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। जिसमें विभिन्न विषयों के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे।* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.