टैगोर विचार मंच ने आरपीएफ स्वीटी कुमारी को किया सम्मानित

aaryawart duniya
0
साहिबगंज टैगोर विचार मंच ने सोमवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने शिकरत की। इस दौरान टैगोर विचार मंच ने एक महिला यात्री की जान बचाने वाली आरपीएफ स्टाफ स्वीटी कुमारी को शॉल ओढ़ा कर एवं मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं मंच अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार सिंह ने पौधा देकर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने आरपीएफ स्टाफ स्वीटी कुमारी की बहादुरी और ड्यूटी में सतर्कता की तारीफ की। मंच के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि स्वीटी कुमारी ने ड्यूटी के प्रति अपनी जवाबदेही और मानवता की मिसाल पेश की है। साथ ही दूसरे के लिए प्रेरणा प्रस्तुत किया है। मंच के सचिव हिमांशु शेखर गुहा ने कहा कि किसी का जीवन बचाना मानव की मानवता का उत्कृष्ट सेवा प्रदर्शन है। ज्ञात हो कि मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ स्वीटी कुमारी ने बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए चलती ट्रेन संख्या 53030 भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन से उतरने का प्रयास करते समय अपना संतुलन खो बैठी एक महिला यात्री की जान बचाई। स्वीटी कुमारी ने इस बहादुरी व ड्यूटी के प्रति सतर्कता पर मालदा डिवीजन ने उनके साहसिक कार्य की सराहना की थी। मौके पर सेवानिवृत सीआईटी विजय कुमार, नवीन भगत, शिखा पहाड़िन, उमा शंकर प्रसाद, समीर साहा व श्याम उरांव अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!