मॉडल कॉलेज राजमहल में एक बैठक आयोजित की गई

aaryawart duniya
0
राजमहल मॉडल कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2025 से आरंभ होने वाली यू.जी. चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं अनुशासनात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विस्तृत परिचर्चा की गई। एवं प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, कक्ष निरीक्षकों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने परीक्षा केंद्र में कक्ष व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा स्वच्छता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। साथ ही प्राचार्य ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, चिट अथवा किसी भी प्रकार की नकल सामग्री का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल फोन का प्रयोग निषिद्ध रहेगा। सभी परीक्षार्थियों को कॉलेज यूनिफॉर्म में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र साथ लाना आवश्यक होगा। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने परीक्षा को शुचिता एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराने हेतु सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ विवेक महतो, डॉ रमजान अली, श्रीमती अंकिता सिंह, जितेंद्र महतो, सौरभ साहा , राजीव यादव , मोहन सिंह, सुमित साहा, करमु महतो आदि लोग उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!