मॉडल कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तरीय हूल दिवस प्रतियोगिताओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

aaryawart duniya
0



राजमहल
मॉडल कॉलेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने  सिद्धों-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित हूल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक, एतिहासिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कला, प्रतिभा और सामाजिक चेतना का अद्भुत प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता हूल दिवस की ऐतिहासिक विरासत और शहीद सिद्धों-कान्हू के बलिदान को स्मरण करने हेतु आयोजित की गई थी, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एवं राजमहल मॉडल कॉलेज की ओर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूची में भाषण प्रतियोगिता (B.A. प्रथम वर्ष) मो. अशरफ अली, एकल नृत्य (B.A. प्रथम वर्ष) दीप्ति दास, क्विज़ प्रतियोगिता (B.A. द्वितीय वर्ष) राहुल कुमार, वैभव रंजन, रंगोली प्रतियोगिता (B.A. प्रथम वर्ष) सुहानी कुमारी, पलक कुमारी प्रतियोगिता दल का नेतृत्व कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा हूल दिवस की भावना को आत्मसात कर जिस प्रकार का प्रदर्शन किया गया, वह अत्यंत प्रशंसनीय ,
प्रेरणादायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को किसी भी  प्रतियोगिता या आयोजन में भाग लेना ही कुछ न कुछ सीखते हैं अनुभव आदि क्षेत्रों में पहली जीत है उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि हूल दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमें त्याग, साहस, प्रकृति पर्यावरणीय प्रदूषण से मुक्ति और अपने जल जंगल जमीन अधिकारों की रक्षा हेतु संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने हूल दिवस की अग्रिम शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं। इस प्रकार मॉडल कॉलेज राजमहल के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपने कला, सृजन नवाचार विचार और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त परिचय देते हुए कॉलेज का गौरव बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!