विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

aaryawart duniya
0



बरहरवा में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) निर्माण कार्य का विधिवत फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस दौरान सिविल सर्जन प्रवीण कुमार संथालिया उपस्थित रहे। यह योजना स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्माण कार्य एकरारनामा की राशि 36,70,888.57 लाख स्वीकृत है, जो बरहरवा प्रखंड के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने का कार्य करेगी। एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गठबंधन की सरकार गंभीर हैं। 

विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने शिलान्यास समारोह में कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सभी स्तरों पर सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी तरह गंभीर है। क्षेत्रीय विकास में स्वास्थ्य सेवा एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, और इसे सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और सिंचाई जैसे बुनियादी ढांचे को भी लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों में नहीं, जमीन पर उतरती दिख रही हैं। वहीं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) एक आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली है, जो क्षेत्रीय स्तर पर महामारी नियंत्रण, स्वास्थ्य निगरानी, टीकाकरण, पोषण और स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सेवाओं के समन्वयन का कार्य करेगी। इसके निर्माण से स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी कई चुनौतियों का समाधान संभव हो सकेगा। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, सहायक अभियंता, कांनिय अभियंता, कमल आर्य, नेहाल अख्तर, भोलानाथ महतो, मिथुन मंडल, अनंत लाल भगत, मनोज घोष, बिष्णु मॉल, शरिक रब्बानी, अजीत कुमार रॉय, दीपक महतो सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!