मॉडल कॉलेज में जेयूटी की छठे सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न

aaryawart duniya
0


राजमहल मॉडल कॉलेज में मंगलवार को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUT) के छठे सेमेस्टर की परीक्षा सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। परीक्षा में इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल तथा ई.ई.ई. शाखाओं के कुल 270 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। एवं परीक्षा का आयोजन कदाचारमुक्त एवं अनुशासित वातावरण में किया गया। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा संचालन हेतु संस्थान द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली गई थीं। परीक्षा कक्षों में शुद्ध पेयजल, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, निगरानी हेतु सतर्क पर्यवेक्षक, एवं समुचित अनुशासन बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरती गई। एवं समस्त सहयोगी कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखना संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।


प्राचार्य डॉ. सिंह ने परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान कॉलेज का ड्रेस , किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, चिट-पुर्जे, मोबाइल फोन, गैजेट्स, ब्लूटूथ डिवाइस अथवा अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसे अनुशासनहीन कृत्यों में लिप्त पाए जाने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियम परिनियम नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगामी परीक्षा सत्रों को भी शांति, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके के साथ संचालित करने हेतु संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस परीक्षा आयोजन की सफलता ने एक बार पुनः मॉडल कॉलेज की सुदृढ़ शैक्षणिक एवं अनुशासित व्यवस्था को प्रमाणित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!