प्राचार्य डॉ. सिंह ने परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान कॉलेज का ड्रेस , किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, चिट-पुर्जे, मोबाइल फोन, गैजेट्स, ब्लूटूथ डिवाइस अथवा अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसे अनुशासनहीन कृत्यों में लिप्त पाए जाने पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियम परिनियम नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगामी परीक्षा सत्रों को भी शांति, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके के साथ संचालित करने हेतु संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस परीक्षा आयोजन की सफलता ने एक बार पुनः मॉडल कॉलेज की सुदृढ़ शैक्षणिक एवं अनुशासित व्यवस्था को प्रमाणित किया है।
मॉडल कॉलेज में जेयूटी की छठे सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न
0
जून 17, 2025
Tags