साहिबगंज पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के निदेश के आलोक में 10 जून से लेकर 26 जून तक झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे निषिद्द मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर जिला प्रशासन, खेल कार्यालय साहेबगंज द्वारा जिला जागरूकता अभियान के अंतर्गत, मादक पदार्थों के दुरूपयोग, नशे के दुष्प्रभाव एवं सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट अधिनियम 2003 के संबंधी जागरूकता अभियान का आयोजन राजमहल मॉडल कॉलेज के संयुक्त तत्वधान में प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह के संरक्षण एवं अध्यक्षता में मंगलवार को नशा मुक्त भारत निर्माण जागरूकता अभियान के तहत युवा संगोष्ठी का आयोजन विद्यार्थियों के बीच किया गया। जिसके तहत मादक पदार्थों के दुरूपयोग,वनशे के दुष्प्रभाव, बच्चों को नशे के लगने वाली निर्भरता के मनोवैज्ञानिक पक्ष, नशे मुक्त समाज निर्माण हेतु महाविद्यालय के सभी हितधारकों के समक्ष दी गई।
डॉ सिंह ने नशे की लत से होनेवाली दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। सभी को समझाया गया कि मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक व शारीरिक समस्याएं होती हैं। नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार व समाज तीनों के लिए घातक है। सभी छात्र- छात्राओं अभिभावक कर्मी को नशा नहीं करने का संकल्प लिया। नशे मुक्त समाज निर्माण जागरूकता अभियान में डॉ विवेक कुमार महतो, प्रधानाध्यापक अंकिता सिंह, मोहन कुमार, सुमित, अकेश कुमार, तनु कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनू कुमार शर्मा समेत सैकड़ों विद्यार्थियों एवं इको क्लब के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।