राजमहल प्रखंड में जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिविर का आयोजन

aaryawart duniya
0


राजमहल प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक सेवाएं सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान एसीजेएम कमला कुमारी, बीडीओ सह सीओ मोहम्मद यूसुफ, प्रमुख लक्ष्मी उरांव, जिप सदस्य रणवीर सिंह, थाना एसआई शंभू सिंह व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया. बीडीओ सह सीओ, प्रमुख, जिप सदस्य, थाना एसआई, जेएसएलपीएस बीपीएम, बीपीओ व अन्य ने मुख्य अतिथि एसीजेएम कमला कुमारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया. एवं शिविर में कई लाभार्थियों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस दीदी समूह को लघु उद्योग के लिए राशि का चेक, कल्याण विभाग द्वारा वर्ग 8 के छात्रों के बीच साइकिल वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, प्रशस्ति पत्र, पीएम जनमन आवास के लाभुक को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एसबीई की ओर से लोन सहित अन्य का वितरण किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने कहा कि इस शिविर का आयोजन से विभिन्न विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ और जानकारी लाभार्थी को मिले. विभिन्न विभाग के स्टाल में लोग जा कर उन योजना से लाभान्वित हो. 

एसीजेएम कमला कुमारी ने लोगों को जागरूक के लिए क्या कहा 



शिविर में एसीजेएम कमला कुमारी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का जिले के सभी प्रखंड में आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य ये है कि सरकार द्वारा जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है सभी का लाभ समाज के अंतिम छोर में खड़े लाभुक तक पहुंचे. सरकार के सत प्रतिशत विकास की परिकल्पना को पूर्ण करने हेतु सभी पदाधिकारी और कर्मी प्रयासरत है. लाभुकों को योजना की जानकारी और उसका लाभ ले कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए. वही विधिक जागरूकता की बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की जिससे कोई कानून की जानकारी के अभाव में वंचित नहीं रहे. एक जिम्मेदार नागरिक कर्तव्य निभाने का भी आग्रह किया. गांव के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक विधिक जागरूकता की जानकारी पहुंचे और इसका लाभ ले सके. वही बीपीओ गगन बापू ने भी बताया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक आम जन की सहभागिता नहीं हो, इसलिए सभी जागरूक बने. एवं शिविर का मंच संचालन प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार ने किया.

  शिविर में लगाए गए कई स्टॉल




शिविर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पशुपालन चिकित्सा विभाग एवं अन्य स्टॉल लगाया गया. सभी अतिथियों के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया. मौके पर जेएसएलपीएस बीपीएम राजेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, अंचल उप निरीक्षक हैदर अली, एएसआई सर्जन मुर्मू, पंचायत सचिव गुरु बेसरा, अंजनी कुमार, राजीव रंजन, ग्राम रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार, मो रेहनुल हक, मनोज यादव, बिनोद रूज, कनक राय, ब्रह्म कुमार, मो सोहर वर्दी, शिक्षा विभाग सीआरपी संजय सिंह, मोहम्मद कौशर हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!