बाकुडी में स्कार्पियो व मोटरसाइकिल का आमने सामने टक्कर

aaryawart duniya
0
मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल
बेहत्तर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर / जांच में जुटी थाना पुलिस 



तीनपहाड़   थाना क्षेत्र के बाकुडी हाटपाड़ा के समीप शनिवार को स्कार्पियो तथा मोटरसाइकिल के आमने -सामने टक्कर में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन-फानन में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया।जंहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहत्तर इलाज के हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हाथीगर निवासी निरंजन रविदास के 25 वर्षीय पुत्र शंकर रविदास अपने मोटरसाइकिल में बरहरवा से अपने घर आ रहा था, इसी क्रम में तीनपहाड़- शर्मापुर मोड़ मुख्य सड़क पर बाकुडी हाटपाड़ा के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो बाकुडी हाटपाड़ा के पास आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया।जिसमें मोटर साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा। जहां मौके पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!