उधवा पतौड़ा झील पक्षी आश्रयणी का डीएफ़ओ ने किया निरीक्षण

aaryawart duniya
0



    झील में साइबेरियन एवं विभिन्न विदेशी पक्षियों का आगमन हुआ शुरू


साहिबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने उधवा पक्षी आश्रयणी रामसर साइट स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में मौजूद वन कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली और कई महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश जारी किए. मौके पर वनरक्षी पप्पू यादव, राजेश टुडू एवं सनी रजक मौजूद रहे. इस दौरान डीएफ़ओ ने बताया कि इस वर्ष उधवा झील में साइबेरियन एवं विभिन्न विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और पर्यटक आकर्षण में वृद्धि हुई है. दूर-दूर से आने वाले प्रवासी पक्षी झील के पारिस्थितिकी तंत्र को समृद्ध करते हैं. और स्थानीय लोगों के लिए प्रकृति पर्यटन का नया अवसर प्रस्तुत करते हैं. एवं झील के अंदर या उसके आसपास किसी भी तरह के पक्षी शिकार सख्त वर्जित है. यदि कोई व्यक्ति शिकार करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिसमें 7 साल तक की सजा या 1 लाख रुपये तक का जुर्माना का प्रावधान है. उन्होंने टीम को गश्ती बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. एवं सम्पर्क सूत्र जारी किये.


     विभाग द्वारा जारी किये गये सम्पर्क सूत्र -

एसबीओ उधवा - 9955382294,
आरएफओ तालझारी - 8084228359,

आपको बता दे कि उधवा झील में इन दिनों पर्यटक शिकारा राइड का भरपूर आनंद ले रहे हैं. शांत झील, प्रवासी पक्षियों की चहक और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. वन विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि वे क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखें. और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें. वन विभाग द्वारा जारी इन निर्देशों का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना. और उधवा झील को एक सुरक्षित एवं आकर्षक पक्षी आवास बनाए रखना है.





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!