राजमहल प्रखंड में मंगलवार को आत्मा कार्यालय में डिजिटल क्रॉप सर्वे, बीज वितरण एवं मिट्टी नमूना संग्रह विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा परियोजना के अधिकारी तथा कृषि विशेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि मित्र, महिलाएं किसान समूह तथा स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे. एवं पहले चरण में किसानों को डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रक्रिया और महत्व से अवगत कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल तकनीक के उपयोग से फसल सर्वेक्षण अधिक सटीक, पारदर्शी और समयबद्ध होता है. जिससे सरकारी योजनाओं के लाभों का सही वितरण सुनिश्चित किया जा सकता है. किसानों को मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वे करने का प्रशिक्षण भी दिया गया. दूसरे चरण में उन्नत एवं प्रमाणित बीजों का वितरण किया गया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बीज उच्च उत्पादन की आधारशिला हैं. और सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान तक बेहतर किस्में समय पर पहुंचें. किसानों को विभिन्न फसलों के उपयुक्त बीज किस्मों की जानकारी भी प्रदान की गई. एवं अंत में मिट्टी नमूना संग्रह की वैज्ञानिक विधि का प्रदर्शन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित मिट्टी परीक्षण से पोषक तत्वों का संतुलित उपयोग संभव होता है. जिससे लागत कम होती है और उत्पादन में बढ़ोतरी होती है. मौके पर बीटीएम संजय कृष्ण रंजन, एटीएम प्रवीण कुमार, रूबी खातून और कृषक मित्र सहित अन्य उपस्थित थे.