सोशल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने 250 से अधिक जरूरतमंदों को बांटे कंबल

aaryawart duniya
0
Social-Educational-and-Welfare-Trust


बरहरवा कड़ाके की ठंड के बीच सोशल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को फरक्का प्रखंड के बेवा फुटबॉल मैदान में कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी महताब शेख, बरहरवा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष सनम शेख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने कहा कि जब लगातार तापमान गिर रहा है, ऐसे समय में ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम जरूरतमंदों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठंड से जूझ रहे लोगों तक गर्माहट पहुँचाना एक बड़ी मानवीय सेवा है। ट्रस्ट अध्यक्ष सनम शेख ने बताया कि शिविर में 250 से अधिक असहाय, वृद्ध, बेवा, विकलांग एवं गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए गए। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य केवल कंबल देना नहीं, बल्कि इन सर्द रातों में लोगों को यह अहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है। कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो, यही हमारी प्राथमिकता है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। एक बुजुर्ग महिला ने नम आँखों से कहा यह कंबल हमारे लिए वरदान है। पिछली रात बहुत कठिन थी, लेकिन अब चैन की नींद आ पाएगी। हम ट्रस्ट के आभारी हैं। ट्रस्ट इससे पहले भी ब्लड डोनेशन कैंप, सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ जागरूकता अभियान और हेलमेट वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। ट्रस्ट ने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े कई और कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। अंत में ट्रस्ट ने स्थानीय नागरिकों और अन्य संगठनों से इस मानवीय प्रयास में आगे आने की अपील की। मौके पर रेजाउल शेख, बैदूल आलम, हदीकुल शेख, जुलुम शेख, यदुल शेख, सुमन मंडल, रेंटू मंडल, टिंकू शेख, जॉनी घोष, फ़िरदौस मिर्ज़ा शेख, असगर आलम, समीउल हुसैन, राकीमुल शेख सहित अन्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!