बरहरवा रेलवे की बड़ी कार्रवाई 35 लोगों से 18209 जुर्माना वसूला, 84 लोगों को विभिन्न रेलवे एक्ट में गिरफ्तार

aaryawart duniya
0


Major-action-by-Barharwa-Railway

बरहरवा रेलवे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट साहेबगंज राहुल कुमार के द्वारा बरहरवा रेलवे स्टेशन में पहले से निर्धारित कैंप कोर्ट कार्यक्रम के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार ने अपने नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बरहरवा पर मंगलवार को अपने हमराह उपनिरीक्षक लाल बहादुर माझी, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश पासवान, सहायक उपनिरीक्षक एस.के.भारती, कांस्टेबल अनिल कुमार सह, कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद यादव, कांस्टेबल चंदन कुमार राम, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल ए.डी.चौधरी, हेड कांस्टेबल ए.सी. दास, हेड कांस्टेबल मजनू सोरेन, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल शहजाद अंसारी, कांस्टेबल बबलू मुर्मू, कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल अजय कुमार को साथ लेकर स्टेशन व स्टेशन परिसर और विभिन्न ट्रेनों में गहन छापामारी की गई. छापामारी के दौरान आरपीएफ बरहरवा के द्वारा कुल 84 लोगों को विभिन्न रेलवे एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया. जिसमें (167-20, 147-07, 159-13, 162-26, 144-04, 145-14)और कैंप कोर्ट (वी आई पी लॉन्ज बरहरवा) में रेलवे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट साहेबगंज के समक्ष पेश किया गया. जिनसे कुल 18209 रुपया जुर्माना वसूला गया. साथ ही साथ ट्रेन नंबर 13032, जयनगर पैसेंजर में साहेबगंज से बरहरवा तक चलाए गए मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले कुल 35 लोगों से जुर्माना वसूला गया. एवं बरहरवा रेलवे स्टेशन में चलाए गए अभियान के तहत 4 लोगों से बिना बुक किए सामान पर कुल 640 रुपया का जुर्माना किया गया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!