मालदा डिवीजन में शीतकालीन कोहरे के चलते 1 दिसंबर से कई ट्रेनें रद्द

aaryawart duniya
0

 



मालदा शीतकालीन मौसम एवं घने कोहरे होने के कारण रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. जहां 1 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनें रद्द किया गया है. इस संबंध में पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के पीआरओ रसाराज माजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि

शीतकालीन मौसम 2025/26 के दौरान संभावित घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा एवं सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा विभिन्न मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में एहतियाती नियमन किया गया है. सर्दियों में प्रायः होने वाले घने कोहरे से दृश्यता प्रभावित होती है. जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन संचालन में विलंब एवं सुरक्षा जोखिम बढ़ जाते हैं. सुरक्षित, व्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यातायात बनाए रखने की दिशा में निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की यात्राएँ अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं. 

मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों इस प्रकार रद्द की गई है।


1. 15620 कामाख्या – गया साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 तक, जिसमें कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


2. 15619 गया – कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिनांक 2 दिसंबर 2025 से 24 फरवरी 2026 तक, जिसमें कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


3. 14004 न्यू दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस

दिनांक 04 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक, जिसमें कुल 25 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


4. 14003 मालदा टाउन – न्यू दिल्ली एक्सप्रेस

दिनांक 06 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक, जिसमें कुल 25 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


5. 22406 आनंद विहार – भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस दिसंबर 2025 में 3, 10, 17, 24, 31,

जनवरी 2026 में 7, 14, 21, 28 एवं फरवरी 2026 को 4, 11, 18, 25 तक, जिसमें कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।


6. 22405 भागलपुर – आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस दिसंबर 2025 में 4, 11, 18, 25, जनवरी 2026 में 1, 8, 15, 22, 29 एवं फरवरी 2026 में 5, 12, 19, 26 तक, जिसमें कुल 13 ट्रिप यात्राएँ रद्द की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!