राजमहल प्रखंड परिसर में शनिवार को कोटा मसूर 4 का बीज प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव के नेतृत्व में 41 किसानों को दिया गया. इस दौरान पात्र किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली मसूर उपलब्ध कराना था, जिससे कृषि कार्यों में सहायता मिल सके और उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके. एवं वितरण प्रक्रिया शुरू होने से पहले लाभुक किसानों की सूची का सत्यापन संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया. प्रत्येक किसान के दस्तावेज, कृषि से संबंधित पात्रता और पहचान की पुष्टि की गई. जिससे केवल योग्य किसानों को ही सामग्री प्रदान की जाए. सत्यापन के बाद 41 किसानों को क्रमवार बुलाया गया और निर्धारित मात्रा के अनुसार मसूर बीज बाटा गया.
इस कार्यक्रम न केवल किसानों को आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ाया. कोटा मसूर-4 का यह सफल वितरण किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ और कृषि गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर बीटीएम संजय कृष्ण रंजन, एटीम प्रवीण कुमार, रूबी खातून सहित किसानों उपस्थित थे.

