राजमहल काली पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर थाना परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एसडीओ ने बताया कि पर्व त्योहार को शांति एंव शौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं. एवं तय रूट के अनुसार ही विसर्जन जुलुश निकालें. साथ ही पटाखा बेचने वाले दुकानदार लाइसेंस लेकर ही पटाखा बिक्री करें. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट आदि न करें. किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर अविलम्ब प्रशासन व पुलिस को सूचित करें. थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने पूजा समिति के सदस्यों से आवश्यक जानकारी ली. कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक प्रबंध रहेगी. गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस को सूचना दें. मौके पर अंचल अधिकारी सह प्रभारी बीडीओ मो यूसुफ, एसआई पवन यादव, एसआई महादेव उरांव, तुषार चक्रवर्ती, देव कुमार दत्ता, मनोज कुमार साहा, कविंद्र पासवान, कार्तिक साहा, रेखा देवी, अब्दुल कादिर, मो अयुब, संगीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.