राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूसुफ एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर उदय कुमार टुडू के संयुक्त रूप से अनु राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम अक्टूबर 2025 चक्र का उद्घाटन बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाकर किया गया. उक्त चक्र में कुल राजमहल प्रखंड अंतर्गत 35877 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस कार्य हेतु कुल 187 बूथ 41 सब डिपो एवं 16 पर्यवेक्षक कार्य कर रहे हैं. मौके पर डॉ सादिक अंसारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास फ्रांसिस खालको, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू, फार्मासिस्ट आफताब आलम, रवींद्र तुरी, सुजय कुमार एवं अन्य उपस्थित थे.
सीओ सह बीडीओ एवं उपाधीक्षक ने बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाकर किया शुभारंभ
0
अक्टूबर 12, 2025
Tags