साहिबगंज वन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तालझारी क्षेत्र के पारसपानी गाँव के पास सेमल लकड़ी से लदी एक भुटभुटिया को जब्त किया। यह कार्रवाई सुबह करीब 5 बजे की गई, जिसमें वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पारसपानी क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी की ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। जांच के दौरान भुटभुटिया वाहन से 5 बोटा सेमल लकड़ी बरामद की गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। विभाग ने कहा कि इस मामले में वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, क्षेत्र में अवैध लकड़ी व्यापार पर नकेल कसने के लिए निगरानी और सघन गश्ती को और भी तेज किया जाएगा। मौके पर वनरक्षी पप्पू कुमार, अखलेश मरांडी, राजेश टुडु, वनकर्मी रूपेश कुमार, श्याम कुमार, मनी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
वन विभाग की कार्रवाई, अवैध सेमल लकड़ी सहित वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
0
अक्टूबर 10, 2025
Tags