जिले में ड्रग नियंत्रण को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में एनकॉर्ड समिति की बैठक आयोजित

aaryawart duniya
0


dc   hemanth sathi sahebganj

फार्मासिस्ट विहीन मेडिकल दुकानों पर होगी कार्रवाई, झारखंड बिहार बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी



साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय कमिटी(Narco-co-ordination Centre - NCORD) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। एवं बैठक में जिले में नशा नियंत्रण, अवैध दवा व्यापार पर रोकथाम और ड्रग्स संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री, दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध वितरण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। इस दिशा में समन्वित कार्यवाही के लिए ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर पदाधिकारी को शामिल किया गया है।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी अगली बैठक से पूर्व जिले के सभी मेडिकल दुकानों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन मेडिकल दुकानों में फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला जाएगा तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बिहार राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले से सटे बिहार सीमा क्षेत्र के चेक नाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नशीले पदार्थों की आवाजाही या अवैध कारोबार को रोका जा सके। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नशा-मुक्त समाज की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता, निगरानी और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिशा में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कस्यप सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!