बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, हमराह सहायक उप निरीक्षक बीएन टुडू , कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ सोमवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच कर रहे थे। जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 फूट ओवर ब्रिज के नजदीक पहुंचे तो देखा कि एक नाबालिग लड़की संदेहास्पद में खड़ी है। संदेह होने पर उनके पास जाकर जब उनसे पूछताछ किया गया तो वे घबरा गई। और इधर उधर की बात करने लगे। जब कड़ाई से पूछा गया तो पाकुड़ जिला की रहने वाली बताया और आगे बताया कि वह बरेली के एक लड़के से इंस्टाग्राम के माध्यम से प्यार करती है। और उसी लड़के के पास घर में बिना अपने माता पिता को बताए बरहड़वा स्टेशन भाग कर आ गई। और यहां से बरेली उत्तर प्रदेश जाना था। उनकी गतिविधियों से संतुष्ट न होने के कारण नाबालिक लड़की को आरपीएफ, पोस्ट, बरहरवा लाया गया और मामले की सूचना बाल संरक्षण मंथन/बरहरवा (साहिबगंज) को दी गई। एवं लड़की से उनके घर का मोबाइल नंबर लेकर उनके माता पिता को सूचित किया गया। एवं कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उक्त नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण मंथन बरहरवा की अनुराधा मंडल को सौंप दिया गया।

