राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा गंगा घाट में मंगलवार को तैरता हुआ शव देखा गया. जिसकी सूचना आंख की तरह गांव में फैल गई एवं राजमहल थाना पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही राजमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. एवं शव का पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत हरिशचंद्र पुर थाना क्षेत्र के दौलत नगर निवासी नारायण महलदार के 36 वर्षीय पुत्र मिठू महलदार के रूप में किया गया. मृतक के भाई ने बताया कि हम लोगों को आज सूचना प्राप्त हुआ कि हमारे भाई का मृत्यु हो गया है. गंगा में उसका शव मिला, पिछले 4 वर्षों से मेरे दीदी के घर सरकंडा में रहता है. और यहां में रहकर राजमिस्त्री एवं मछली शिकार करने का काम करता था. वही मृतक के जीजा निताई महलदार ने बताया कि दो दिन से घर में नहीं आया था, घर में छठ पूजा होने के कारण हम लोग खोज भी नहीं कर पाए. आज सुबह लगभग 10 बजे के आसपास गांव के ही लोगों ने बताया कि सरकंडा घाट के नीचे की ओर एक शव गंगा में भस रहा है. जिसे देखने पर पता चला कि वह मेरा साला मिठू महलदार है. उसके बाद पुलिस प्रशासन एवं उनके परिजनों को घटना की सूचना दिए. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर गए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी एवं पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे थे.

