राजमहल मॉडल कॉलेज में झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची द्वारा आयोजित डिप्लोमा चतुर्थ सेमेस्टर 2025 की परीक्षा का शुभारंभ सोमवार को हुआ. प्रथम दिन 269 परीक्षार्थियों में से 268 उपस्थित रहे. एवं मॉडल कॉलेज केंद्र पर सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2024 में दोनों पालियों में माइनर विषयों के सभी परीक्षार्थी शत-प्रतिशत उपस्थित रहे. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने परीक्षा के शांतिपूर्ण, सफल और कदाचारमुक्त का आयोजन किया गया. उन्होंने परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश दिए कि वे परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल का प्रयोग न करें. तथा अनिवार्य रूप से कॉलेज की निर्धारित वर्दी में ही शामिल हों.
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.