महिला जनप्रतिनिधियों को सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन

aaryawart duniya
0
साहिबगंज सिद्धो-कान्हू सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में महिला जनप्रतिनिधियों के सशक्तिकरण हेतु सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यशाला में जिले की सभी महिला मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्यों उपस्थित रहे. एवं कार्यक्रम का उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों को पंचायत राज व्यवस्था में उनकी भूमिका, अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था. उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को अपने संवैधानिक अधिकारों का सही उपयोग करते हुए पंचायत के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने ग्रामसभा, योजना निर्माण, कार्यान्वयन, निगरानी एवं पारदर्शिता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त ने महिला प्रतिनिधियों से संवाद किया और पंचायत में उनकी भूमिका, अनुभव एवं समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सशक्त पंचायत व्यवस्था तभी संभव है जब महिला प्रतिनिधि न केवल भागीदारी करें, बल्कि नेतृत्व करें. पंचायतों को स्वावलंबी, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने की अपील की. इस दौरान उपस्थित महिला जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी और कार्यशाला को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया. मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर अभिजीत कुमार व अन्य उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!