दो मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जेल

aaryawart duniya
0

साहिबगंज
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर तिर्की अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 29 मई 2025 को सुरेश रमानी पिता स्व० तेजु रमानी साकिम छोटपचगढ़ थाना जिरवाबाडी, जिला साहेबगंज का मोबाइल फोन नगर थाना अन्तर्गत गांधी चौक से गुम हो गया था. वादी के द्वारा गुम हुये मोबाइल नम्बर को पुनः चालू कराया गया एवं अपना फोन पे बनाया गया तो उन्हे जानकारी हुई कि उनके फोन पे के खाते से करीब 60 हजार रुपया कि अवैध निकासी हो गयी है. साथ ही उनके खाते से एक लोन भी कराया गया है. जिसका ईएमआई भुगतान इनके खाते से ही होना है.वादी के द्वारा इस संबंध में एक लिखित आवेदन नगर थाने में दिये. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 90/25 दर्ज कर एवं कांड के उदभेदन एवं साईबर अभियुक्तों कि गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक साहेबगंज के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहेबगंज के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. 
कांड के अनुसंधान गुप्त सूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के द्वारा गठित छापामारी दल के द्वारा इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रताप महतो उम्र 38 वर्ष पिता अशोक महतो साकिन महाराजपुर नयाटोला, थाना तालझारी को साहेबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उसके निशानदेही में वादी का गुम हुआ मोबाइल फोन एवं लोन लेने में प्रयुक्त मोबाइल नंम्बर, मोबाइल फोन बरामद किया गया. एवं अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पूर्व में तालझारी थाना कांड संख्या 56/21 भादवि के तहत दर्ज किया गया था. अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नगर थाना पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, पुअनि अनिश पाण्डेय, तालझारी थाना पुअनि अनिल कुमार, बरहेट थाना पुअनि विजय रमानी सहित पुलिस बल उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!