कांड के अनुसंधान गुप्त सूचना एवं तकनिकी साक्ष्यों के द्वारा गठित छापामारी दल के द्वारा इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त प्रताप महतो उम्र 38 वर्ष पिता अशोक महतो साकिन महाराजपुर नयाटोला, थाना तालझारी को साहेबगंज रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उसके निशानदेही में वादी का गुम हुआ मोबाइल फोन एवं लोन लेने में प्रयुक्त मोबाइल नंम्बर, मोबाइल फोन बरामद किया गया. एवं अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पूर्व में तालझारी थाना कांड संख्या 56/21 भादवि के तहत दर्ज किया गया था. अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापामारी दल पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नगर थाना पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, पुअनि अनिश पाण्डेय, तालझारी थाना पुअनि अनिल कुमार, बरहेट थाना पुअनि विजय रमानी सहित पुलिस बल उपस्थित थे.
दो मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जेल
0
जुलाई 21, 2025
Tags