बरसात से पूर्व राजमहल एवं उधवा सड़क किनारे जल निकासी का होगा स्थाई समाधान : एमटी राजा

aaryawart duniya
0




एनएचआई व एसडीओ के साथ जल जमाव की समस्या का विधायक ने लिया जायजा

राजमहल रविवार को फुलवरिया चौक से उधवा चौक के बीच एनएचआई सड़क के किनारे हो रहा है। जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एनएचआई के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, उधवा सीओ जयंत तिवारी के साथ राजमहल विधायक मो० ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने स्थलों का जायजा लिया। बीते दिनों हुई बारिश में उधवा चौक के आसपास जल जमा होने से कई घरों में पानी प्रवेश कर गया था। जिससे लोगों की आम जनजीवन प्रभावित हो गई थी। जल निकासी की स्थाई समाधान को लेकर पदाधिकारी को विधायक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अभियंताओं की टीम ने जल निकासी का व्यवस्था पर तकनीकी सुझाव दिया। विधायक ने कहा कि लोगों का आम जनजीवन जल जमाव के कारण नहीं प्रभावित हो इसका ध्यान रखते हुए बरसात से पूर्व समाधान निकाले। वहीं मुख्य सड़क के किनारे विद्युतीकरण से जुड़ी समस्या पर भी विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि इसका त्वरित समाधान हो। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!