हजारो रुपया के लोहा का चोरी कांड को लेकर पुलिस की छापेमारी

aaryawart duniya
0


तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाकुडी में बंद पड़े ब्लैक स्टोन वर्क से चोरों ने उड़ाया हजारों रुपये का लोहा

बंद क्रेशर प्लांट से हजारो रुपये का किया समान की चोरी

नीरज चौधरी के घर से तीनपहाड़ थाना पुलिस ने किया चोरी का लोहा बरामद

तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े क्रशर प्लांट से हज़ारों रुपये की लोहा चोरी का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार बाकुडी में बंद पड़े क्रशर से चोर गिरोह ने हज़ारों रुपया का लोहा चोरी कर लिया है।घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन के जुट गई है।घटना को लेकर गुप्त सूचना पर पुलिस ने बाकुडी में छापेमारी कर एक घर से चोरी के सामानों को बरामद की है।बताया जाता है कि अधिक्तर समानों को चोरों द्वारा बेच दी गई है।



इधर छापामारी के बाद स्थानीय लोगो ने दबी जुबान कई घटनाओं का चर्चा की जा रही है।कहा जा रहा है कि यहां चोरो के द्वारा कई चोरी की घटना आये दिन अंजाम दिया जाता रहा है।चोरों ने किसी के घर से गैस सिलेंडर तो किसी के घर लगी वाटर मोटर भी नही बख्शते है।इसके अलावे कई क्रशर और कई घरों में छोटी मोटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।चोरों द्वारा क्षेत्र में तांडव मचा कर रखा गया है।


मामले को लेकर स्थानीय क्रशर मालिक अजय गुप्ता ने बताया कि मेरे क्रेशर से भी लाखो रुपया को लोहा सहित क्रेशर का दांत बेरिंग हाईवा स्पोट ट्रैक्टर सेल्फ बैटरी कई किमती समान चोरो के द्वारा उड़ा लिया गया। चोरी को लेकर आवेदन भी दिया गया है ।पुलिस द्वारा कारवाई की बात की गई है।

चोर के तल्लाश में जुटी पुलिस




चोरी के मामले को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है।सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि तीन चोरों द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।जिसमे एक चोर के घर से चोरी की समान बरामद हुई है।पुलिस तीन चोरों का तलाश में जुटी है।हांलाकि चोरी के मामले में किसी के गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस द्वारा अभी तक नही की गई है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!