गांव में पेवर ब्लॉक, सोलर लाइट, ओपन जिम व विद्यालय नव-निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को दामिनभिट्टा पंचायत के सिमरिया गांव का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव की विभिन्न विकास योजनाओं तथा जनसुविधाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम सिमरिया गांव में जिला प्रशासन द्वारा स्थापित केज कल्चर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों एवं मत्स्य पालकों से मछलियों की उपज, विपणन व्यवस्था तथा आय में हो रहे सुधार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने कहा कि केज कल्चर जैसी योजनाओं से ग्रामीणों की आजीविका में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है, इसे और अधिक सशक्त करने की दिशा में प्रशासन पूर्ण सहयोग देगा। इसके उपरांत गांव का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीण बुनियादी ढांचे की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सिमरिया गांव में पेवर ब्लॉक सड़क, सोलर लाइट, चबूतरा निर्माण, ओपन जिम जैसी जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभार्थियों को चिन्हित कर सभी पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिमरिया स्थित यूपीएस विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय भवन के पुनः नव-निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालयों का सुदृढ़ बुनियादी ढांचा अत्यंत आवश्यक है। एवं उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि ग्रामीणों को शीघ्र सुविधाओं का लाभ मिल सके।