साहिबगंज जिला परिसदन में मंगलवार को एक प्रेरणास्पद और स्मरणीय पहल देखने को मिली, जब विश्व भारती, शांतिनिकेतन के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुभाष चंद्र रॉय से मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर को विशेष बनाते हुए डॉ. सिंह ने डॉ. रॉय को एक लक्की बम्बू का पौधा जो कि सकारात्मक ऊर्जा, हवा को शुद्ध करने, तनाव को कम करने एवं सजावट के काम आता को भेंट कर हरित स्वागत किया। जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का प्रतीक बना। इस गरिमामयी अवसर पर साहिबगंज कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सोनू कुमार साह तथा डॉ. प्रसन्नजीत दास की विशेष उपस्थिति ने संवाद को और भी अधिक ज्ञानवर्धक व सारगर्भित बना दिया। उपस्थित विद्वानों के बीच हिंदी भाषा की समकालीन स्थिति, साहित्यिक चेतना, उच्च शिक्षा में नवाचार, तथा पर्यावरणीय जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विमर्श हुआ। इस शिष्टाचार भेंट में जिले में प्रस्तावित पुस्तक मेले को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके सफल आयोजन हेतु उपायुक्त महोदय से मिलकर ठोस पहल करने एवं आवश्यक समन्वय स्थापित करने की योजना पर विचार किया गया।
डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के प्रति विशेष आभार प्रकट किया, विशेषकर उपायुक्त, उपविकास आयुक्त तथा एनडीसी महोदय के प्रति, जिनके सहयोग से जिला परिसदन में सुसंस्कृत और भव्य ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी। यह शिष्टाचार भेंट केवल एक औपचारिकता न होकर, साहित्यिक संवाद, पर्यावरणीय चेतना और प्रशासनिक सौहार्द का एक आदर्श संगम सिद्ध हुई, जिसकी जिले में सर्वत्र सराहना की जा रही है। यह पहल न केवल पर्यावरण प्रेम का संदेश देती है, बल्कि साहित्य और समाज के बीच सशक्त पुल के रूप में एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।