मॉडल कॉलेज के पुस्तकालय में डीसी हेमंत सती ने उपलब्ध कराए पुस्तक

aaryawart duniya
0


model college


राजमहल मॉडल कॉलेज के पुस्तकालय को एक नई दिशा और समृद्धि प्रदान करते हुए साहिबगंज उपायुक्त द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास प्रतियोगिता परीक्षा हेतु अनेक उपयोगी पुस्तकें भेंट की है. यह प्रेरणादायी पहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की विशेष अनुरोध और प्रयासों का परिणाम है. डीसी ने पुस्तकें प्रदान करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के क्षेत्र में उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह कदम बताया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ. सिंह ने महाविद्यालय परिवार की ओर से डीसी को पत्र लिखकर उसने प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि पुस्तक जीवन की सच्ची मित्र होती है. इसे पढ़ना और अपनाना हमें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. विद्यार्थी जीवन में पुस्तक से बढ़कर कोई साथी नहीं होता है. एवं सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की कुलपति, कुलसचिव ने उपायुक्त को धन्यबाद दिया और डॉ . सिंह के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया. एवं प्राचार्य ने जानकारी दी कि पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन शीघ्र ही विश्वविद्यालय की कुलपति, उपायुक्त तथा कुलसचिव की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को पुस्तकालय से अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित करेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!