उपायुक्त हेमंत सती ने किया डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का उद्घाटन

aaryawart duniya
0

 



साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को उपायुक्त हेमंत सती ने नव-निर्मित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालीया, अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मी उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने केंद्र का निरीक्षण कर इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बताया कि यह केंद्र बच्चों में जन्म से लेकर छह साल की उम्र तक होने वाले विकासात्मक विकारों की शीघ्र पहचान और उपचार में मदद करेगा। एवं जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया जो विशेष रूप से शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत देगा। एवं सिविल सर्जन ने कहा कि यह केंद्र आधुनिक उपकरणों से लैस है और इसमें प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी जो बच्चों की स्क्रीनिंग, परामर्श और उपचार सुनिश्चित करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!