राजमहल प्रखंड क्षेत्र में संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम के तहत रविवार को पूर्वी जामनगर पंचायत के वरिष्ठुल्ला टोला ग्राम में कांग्रेस पार्टी का विस्तार किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष अजय मंडल और प्रखंड महासचिव मोहम्मद सिफरन अख्तर के नेतृत्व में किया गया. इसमें कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जुलकर हुसैन भी मौजूद रहे. पंचायत के विभिन्न बूथ और गांव से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभी के आपसी सहमति से पंचायत अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष तथा नौ महासचिव का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया. इसमें सभी नये कमेटियों के पदाधिकारियों को प्रखंड महासचिव मोहम्मद सिफरन अख्तर ने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने तथा जनता के हित के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया. मौके पर मोहम्मद सिफरन अख्तर ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिला निर्देशानुसार हर एक पंचायत स्तर पर पंचायत अध्यक्ष एवं दो उपाध्यक्ष तथा 9 महासचिव गठन किया जाना है. जिससे कांग्रेस पार्टी मजबूत बने. जिसमें अध्यक्ष हारुन शेख, उपाध्यक्ष अजफरुल शेख, रिपेन मंडल, महासचिव जिकरोद्दीन शेख, सहजाहन शेख, हुमायूं शेख, अनामुल शेख, रेजाउल शेख, अजय प्रामाणिक, अब्दुल रहमान, मोतालिब शेख, नाहिदा खातून को बनाया गया. सभी को प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रखंड सचिव, प्रखंड महासचिव ने नियुक्ति पत्र दिया.
पूर्वी जामनगर पंचायत में पंचायत कमेटी का किया गठन
0
अगस्त 10, 2025
Tags