गाँधी जयंती को लेकर की गयी विशेष बैठक
साहिबगंज गांधी जयंती के अवसर पर लोकहित की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत क्विज, देशभक्ति गीत के लिए टीम का चयन रविवार को राजस्थान उच्च विद्यालय में किया गया। कॉलेज क्विज प्रतियोगिता के लिए पांच टीम का चयन किया गया। इसमें साहिबगंज महाविद्यालय के शिवम कुमार केसरी एवं ग्रुप, राजस्थान इंटर विद्यालय के सत्यम यादव एवं ग्रुप, राजस्थान इंटर विद्यालय के मयंक शाह एवं ग्रुप, साहिबगंज महाविद्यालय के खुशी लाल पंडित एवं ग्रुप, राजस्थान इंटर विद्यालय की निशा कुमारी एवं ग्रुप का चयन मुख्य प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इसमें मॉडल कॉलेज राजमहल अजय सोनी के नेतृत्व में पहली बार भाग लिया। इस दौरान क्विज मास्टर कल्याण श्रीवास्तव, मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह, राम सुरेश यादव, मयंक गुप्ता, रूपेश पंडित एवं मनीष गुप्ता मौजूद रहे। विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चार टीम का चयन किया गया। इसमें ट्रिनिटी स्कूल के आदित्य कुमार एवं ग्रुप, नगर पालिका कन्या विद्यालय की श्रेया कुमारी एवं ग्रुप, ट्रिनिटी विद्यालय की सृष्टि कुमारी एवं ग्रुप, जमुना दास बालिका उच्च विद्यालय की शिवानी कुमारी एवं ग्रुप का चयन हुआ है। विद्यालय क्विज के क्विज मास्टर राजीव कुमार, शम्स तबरेज, चंदन कुमार रामकृपाल, राहुल रितेश एवं मनीष गुप्ता थे। एकल देश भक्ति गीत में प्रथम आरूषी कुमारी प्रोविडेंट स्कूल, द्वितीय स्वीटी टुडू संत जेवियर स्कूल हिंदी माध्यम, तृतीय वेद मिश्रा संत जेवियर स्कूल अंग्रेजी माध्यम। सामूहिक देश भक्ति गीत में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया, प्रोविडेंट स्कूल, संत जोसेफ अकैडमी, एनआर सेंटर जबकि सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया, एनआर पी सेंटर, संत जोसेफ स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय का चयन हुआ है। सामूहिक गीत एवं सामूहिक नृत्य के लिए चयनित टीम का 12 अक्टूबर को साहिबगंज महाविद्यालय में प्रतियोगिता होगी। निर्णायक मंडली में रितेश कुमार, बृजेश कुमार, जनार्दन शाह, विनय वर्मा, शंभू नाथ यादव, रामाशीष यादव, कृष्णदेव मंडल, काशीनाथ शर्मा एवं मंच संचालन भगवती पांडे ने किया।